उत्तराखंडटिहरी गढ़वालदेहरादूनधनोल्टीनैनबाग

स्थाई रोजगार की मांग को लेकर बांध प्रभावितों का अठारह दिन से धरना जारी 

स्थाई रोजगार की मांग को लेकर बांध प्रभावितों का अठारह दिन से धरना जारी

कल से बांध प्रभावित करेंगे लखवाड़-व्यासी बांध परियोजना का कार्य बंद- संदीप तोमर 
नैनबाग (शिवांश कुंवर)- लखवाड़-व्यासी युवा श्रम संविदा सहकारी समिति लि. और लखवाड़-व्यासी बांध से प्रभावित बेरोजगार युवाओं का अठारह दिन से स्थाई रोजगार की मांग को लेकर परियोजना स्थल लोहारी में धरना प्रदर्शन जारी है।
युवा समिति के अध्यक्ष संदीप तोमर ने बताया कि समिति और बेरोजगार युवाओं ने 5 फरवरी को प्रभावित बेरोजगारों को स्थाई रोजगार मुहैया कराने के लिए धरना प्रदर्शन शुरू किया गया था, जिसके बाद 7 फरवरी को निगम के अधिकारी धरना स्थल पर पहुँच कर वार्ता की थी। वार्ता में निगम के अधिकारियों ने 15 दिनों के भीतर स्थाई रोजगार पर लिखित आदेश पारित करवाने के लिए आश्वासन दिया गया था। आज धरना प्रदर्शन को अठारह दिन हो चुके हैं, लेकिन निगम ने ना तो समिति के साथ किसी उच्चाधिकारी की कोई बैठक आहूत करवाई और ना ही स्थाई रोजगार के लिए कोई लिखित आश्वासन दिया गया, जिससे बांध प्रभावित बेरोजगार युवाओं के सब्र का बांध अब टूट चुका है।

युवा समिति के अध्यक्ष संदीप तोमर ने कहा कि कल से समिति और बांध प्रभावित बेरोजगार युवाओं द्वारा परियोजना का कार्य अनिश्चितकालीन रूप से तब तक बंद करवाया जाएगा जब तक कि समिति की वार्ता निगम या विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ नहीं करवायी जाती और स्थायी रोजगार के लिए लिखित में कोई लिखित आदेश जारी नहीं करते हैं। साथ ही युवा समिति के अध्यक्ष का कहना है कि लखवाड़ बाँध एक राष्ट्रीय परियोजना है और कोई भी युवा नहीं चाहता कि परियोजना का कार्य बाधित हो, लेकिन निगम और विभाग द्वारा प्रभावित बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ जो खिलवाड़ किया जा रहा है। वह किसी भी प्रकार से उचित और न्यायसंगत नहीं है। बेरोजगार युवाओं को विवश होकर ये कदम उठाने को मजबूर होना पड़ रहा है।  धरनास्थल पर गोल्डी तोमर, अमन रावत, सिद्धार्थ चौहान, कपिल तोमर, अनित, अजय तोमर, अजीत, मनीष तोमर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!