विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने तहसील परिसर में किया धरना प्रदर्शन
विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने तहसील परिसर में किया धरना प्रदर्शन
नैनबाग (राजीव डोभाल)- अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने तहसील कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर तहसीलदार नैनबाग के माध्यम से जिलाधिकारी टिहरी को ज्ञापन भेजकर चुनाव आचार संहिता से पहले मिनी आंगनवाड़ी को पूर्ण आंगनबाड़ी का दर्जा देकर उनकी नियुक्ति का आदेश करने की मांग की गई।
ब्लॉक अध्यक्ष रेखा डोभाल का कहना है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर आज तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को राजकीय कर्मी घोषित करने के साथ-साथ 18000 मानदेय करते हुए मिनी आंगनवाड़ी को पूर्ण आंगनबाड़ी का दर्जा दिया जाए। यदि सरकार द्वारा हमारी मांगों को नहीं माना गया तो हमारे द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसके संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मानदेय में 18 हजार की बढ़ोतरी करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को राज्य कर्मी घोषित किया जाए। यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंगनबाड़ी संगठन उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी। हम सभी प्रदेश की आंगनवाड़ी मिनी आंगनवाड़ी विगत कई वर्षों से मामूली मानदेय पर कार्य कर रही है। जबकि हम लोगों की ड्यूटी सरकार द्वारा बी. एल .ओ. मतदान सूची जैसे महत्वपूर्ण सहित हर प्रकार के कार्यों में लगाई जाती है। जिसका निर्वहन हमारे द्वारा पूर्ण ईमानदारी के साथ किया जाता है। सरकार द्वारा हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, जिसका कि हम पुरजोर विरोध करते हुए जब तक हमारी मांगों को पूर्ण नहीं किया जाता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
इस दौरान रेखा डोभाल रीता बिष्ट पिंकी नीलम प्रियंका कविता किरण देवी सरिता गजरा देवी मोनिका ममता देवी आदि शामिल रहीं।