उत्तराखंडकार्रवाईटिहरी गढ़वालधनोल्टीनैनबाग

नैनबाग में खाद्य पदार्थों के 12 सैंपल लेकर जांच को भेजे 

 

नैनबाग में खाद्य पदार्थों के 12 सैंपल लेकर जांच को भेजे 

 

नैनबाग (राजीव डोभाल)–

चार धाम यात्रा को लेकर यात्रा मार्गों पर स्थित कस्बे बाजारों में नागरिक सुविधाएं परखने के लिए जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित की ओर से गठित संयुक्त टीमों द्वारा इन दिनों पूरे जिले में चार धाम यात्रा मार्ग पर निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है ।

जिसके चलते नैनबाग बाजार व सुमन क्यारी , खरसोन क्यारी स्थित होटल, ढाबों ,रेस्टोरेंट ,जनरल स्टोर, दूध डेरी, पेट्रोल पंप ,आदि का निरीक्षण सहित टीमों द्वारा किया गया ।

जिसमें दुकानदारों को साफ सफाई रेट लिस्ट चस्पा के साथ व्यापारियों को निर्देशित किया गया कि खुले खाद्य पदार्थ हेतु रेट लिस्ट का होना अति आवश्यक है ।तथा माप यंत्रों की भी जांच की गई। निरीक्षण के दौरान नैनबाग सुमन क्यारी पेट्रोल पंप पर हवा ,पानी ,प्रसाधन व्यवस्था, स्टॉक की जांच की गई ।तथा डिलीवरी की जांच की गई एवं चार धाम यात्रा के दृष्टिगत पर्याप्त स्टाक रखने के लिए पेट्रोल पंप को निर्देशित किया गया।

इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत दिए गए प्रावधानों के अनुसार चार खाद्य व्यापारियों को नोटिस जारी किए गए एवं संदेह के आधार पर विभिन्न खाद्य पदार्थों के 12 खाद्य नमूने जांच के लिए संग्रह किए।

 

 

संयुक्त टीम में नायब तहसीलदार तहसीलदार नैनबाग हर्षमणी नौटियाल, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा ,वरिष्ठ निरीक्षक माप विज्ञान प्रदीप बिजल्वाण ,खाद्य पूर्ति निरीक्षक प्रवीन सेमवाल , राजस्व उप निरीक्षक पवन राणा आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!