फुवांण गांव में प्रधान गब्बर सिंह रावत ने किया बाबा भोलेनाथ मंदिर प्रांगण के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ
फुवांण गांव में प्रधान गब्बर सिंह रावत ने किया बाबा भोलेनाथ मंदिर प्रांगण के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ
नौगांव (शिवांस कुंवर)- नौगांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत फुवांण गांव में बाबा भोलेनाथ मंदिर प्रांगण के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ प्रधान गब्बर सिंह रावत ने किया। इस कार्य के लिए ग्रामीणों ने प्रधान गब्बर सिंह की प्रशंसा कर बधाई और शुभकामनाएं दी।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नैनबाग राजमोहन सिंह रावत ने बताया कि प्रधान गब्बर सिंह रावत ने पूर्व में भी बिना सरकार की मदद से गांव के विकास के लिए 2 किलो मीटर मोटर मार्ग और गांव का सामूहिक फील्ड बनवाया था, जोकि प्रशसनीय योग्य है। गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्रधान निरंतर कार्य कर रहे हैं। फुवांण गांव में आंगन सौंदर्यीकरण और नाग देवता मंदिर कार्य भी प्रगति पर है। प्रधान गब्बर सिंह रावत ने बताया कि गांव का समुचित विकास कराना मेरी प्राथमिकता में शामिल है। वहीं विकास कार्यों को कराने के लिए ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर जयवीर सिंह रावत, विरेन्द्र रावत, जीत सिंह, अतर सिंह, विजय पाल सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।