उत्तराखंडटिहरी गढ़वालधार्मिकनैनबाग

नैनबाग के टटोर में ध्याणियों ने किया महासू देवता को चांदी का छत्र और चालदा महाराज को टीका भेंट 

नैनबाग के टटोर में ध्याणियों ने किया महासू देवता को चांदी का छत्र और चालदा महाराज को टीका भेंट 

नैनबाग (शिवांश कुंवर)– नैनबाग के ग्राम टटोर से अपने कुल देवता महासू थान हनोल से महासू देवता व चालदा देवता महाराज की डोरिया (चिन्ह) लेकर टटोर पहुंचने पर ग्रामीणों ने जौनपुर रीति रिवाज के साथ भव्य स्वागत किया। गांव की ध्याणियों ने महासू देवता को चांदी का छत्र और चालदा महाराज को टीका भेंट किया।

नैनबाग के ग्राम टटोर के 19 मई को महासू देवता के थान हनोल गए और अगले दिन शाम को महासू देवता व चालदा दिन देवता की डोरिया (चिन्ह) हनोल से पैदल दिन रात चल कर ग्राम टटोर पहुंचे । जहां समस्त गांव की ध्याणियों और रहिणियों ने पूरे जौनपुरी लिबास में देव का भव्य स्वागत,दर्शन कर सुख, समृद्धि की कामना की । देव गांव में प्रवेश होने पर दर्जन देवता के पश्वा अवतरित हुए।

 

ग्रामीणों ने मंदिर के जीर्णोद्धार कर तीन दिवसीय महासू देवता मंदिर के शिखर व चार स्तभ कलश की पूजा अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। वहीं टटोर गांव की ध्याणियों ने भेंट किया नवनिर्मित चांदी का छतर और टीका को समस्त ध्याणियों ने ढोल नगाड़े के साथ यमुना नदी में स्नान कराया। इस दौरान जौनपुर की लोक संस्कृति पर ग्रामीणों ने सामूहिक तांदी व रासो नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति के साथ जमकर आनंद लिया। कार्यक्रम में दूर दराज क्षेत्र से भारी संख्या में लोग टटोर में देवता के दर्शन किये साथ ही समस्त गांव की ध्याणियों ने दोपहर का विशाल भंडारा दिया।

इस मौके पर कुल पुरोहित शंकर लाल विजल्वाण,महादेव प्रसाद नौटियाल, हनोल से दीवान सिह राणा (बजीर) ,बिटू नौटियाल माली ,मुन्ना माली , विद्या दत उनियाल (पुजारी लखवाड़), डा. विरेन्द्र सिंह रावत , गजे सिंह रावत, अर्जून सिंह, गम्भीर सिंह रावत, अरविन्द सिंह राणवीर, सिकन्दर सिंह, दीपा देवी, अनिता देवी, दीपिका , पिंकी देवी, विनिता देवी आदि उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!