6 से 8 नवंबर तक होगा नैनबाग शरदोत्सव
6 से 8 नवंबर तक होगा नैनबाग शरदोत्सव
नैनबाग(राजीव डोभाल)–36वां नैनबाग शरदोत्सव को लेकर समिति व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों जनमानस की बैठक सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज के संस्कृति मंच पर आहुत हुई। नैनबाग शरदोत्सव 6 से 8 नंबर तक आयोजित किया जाएगा ।नैनबाग शरदोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को उभारने व लोक संस्कृति को कायम रखने के साथ-साथ क्षेत्रीय विकास के लिए यह आयोजन हर वर्ष आप सभी के सहयोग व आशीर्वाद से किया जाता है। इस बार भी शरदोत्सव में राज्य स्तरीय बालिका जूनियर कबड्डी, ओपन कबड्डी, वालीबाल, सामान्य ज्ञान, संस्कृत प्रतियोगिताओं के साथ-साथ बैडमिंटन, मैराथन दौड़, आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा।
समिति इस बार केंद्रीय सड़क राज्य मंत्री अजय टम्टा व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्री सुबोध उनियाल,मंत्री सौरभ बहुगुणा , सांसद महारानी राज्य लक्ष्मी शाह, क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पवार, विधायक खजान दास आदि जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
बैठक में प्रधान नैनबाग दिनेश खन्ना, प्रदीप कवि, दिनेश सिंह केंतुरा, बच्चन सिंह रावत, अर्जुन सिंह रावत, गंभीर सिंह रावत, रणवीर सिंह रावत, नरेंद्र सिंह तोमर, अनिल बिजल्वाण ,श्याम सिंह चौहान, गीता राम बिजल्वाण ,शरण सिंह पवार, विक्रम सिंह चौहान, मोहनलाल निराला, बिरेश कवि आदि लोग उपस्थित रहे।