भाजपा संगठन की बैठक में बूथों को मजबूत और सशक्त बनने का लिया कार्यकर्ताओं ने संकल्प
भाजपा संगठन की बैठक में बूथों को मजबूत और सशक्त बनने का लिया कार्यकर्ताओं ने संकल्प
नैनबाग (सुनिल जुयाल) – संगठन को मजबूत करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी मंडल नैनबाग की बैठक आयोजित हुई । जिसमें आगामी लोक सभा चुनाव व जिपं विष्टौसी वार्ड के उप चुनाव में प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाने का संकल्प लिया। लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में नैनबाग में मंडल अध्यक्ष करण सिंह कंडारी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई ।
बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारी महिला मोर्चा युवा मोर्चा युवा मोर्चो व बूथ स्तर के सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। बैठक में वक्ताओं ने सभी कार्यकर्ताओं से अभी से लोक सभा चुनाव की तैयारीयों में जुटने का आह्वान के हर वूथ को मजबूत व सशक्त को लेकर जोर दिया।साथ ही आगामी 5 अक्टुबर को जिपं पंचायत विष्टौसी वार्ड के उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की ऐतिहासिक वोटों से विजय बनाने के लिए एकजुट होकर फतह हासिल करने की बात कही।बैठक में आगामी लोक सभा चुनाव में पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा ने बैठक के माध्यम से टिहरी संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव मांग पत्र रखा । जिसको बैठक में एक स्वर में सर्व सहमती से प्रस्ताव पारित किया गया। इस मौके पर पूर्व खेल मंत्री नारायण राणा, राजेन्द्र, रामचंद्र खडूडी, सोवत सिंह पंवार, नारायण सिंह पंवार, अनूप थपलियाल, महामंत्री, जिप सदस्य कविता रौछैला , विनिता चौहान,संगीता पंवार, संगीता सेमवाल, रेशा नौटियाल, सविता रमोला, ममता,कृष्णा रतूडी , देवेन्द्र सिंह पंवार, सुनिल सेमवाल ,मनोज पंवार, सूपा सिह ,बलवीर रावत , होशियार सिंह, सिंह विक्रम सिह चौहान,राजेद्र सिंह रावत, किशन सिंह पंवार, मुन्ना पवार, बलवीर सिंह, शुखीर सिंह ,गोपाल सिंह, जयप्रकाश नौटियाल, सरदार सिंह ,गम्भीर सिंह चौहान, हरदेव सिंह, जबर सिंह, सरदार सिंह रावत, सोवत सिह, नागेन्द्र राणा, रामदयाल शाह आदि उपस्थित रहे।