उत्तराखंड

मैदानी क्षेत्र के साथ-साथ पहाड़ में सब्जियों के दाम आसमान पर

 

 

मैदानी क्षेत्र के साथ-साथ पहाड़ में सब्जियों के दाम आसमान पर

 

 

 

 

नैनबाग (राजीव डोभाल)– इस साल मौसम की मार का बहुत बड़ा असर नगदी फसलों सब्जियां इत्यादि पर पड़ा है। जहां सब्जियां व टमाटर के दाम काश्तकारों को अच्छे मिल रहे थे।किंतु टमाटर सब्जियों में लगातार बारिश के चलते कीड़े लगने के कारण खराब हो रहे हैं। कम उत्पादन से काश्तकारों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। वही पहले अत्यधिक गर्मी व अब लगातार बारिश के बीच सब्जियो का उत्पादन कम होने से सब्जियों के दाम आम आदमी के किचन के बजट को गड़बड़ाने लगा है। जिसमें टमाटर प्रति किलो 60 से ₹80 प्रति किलो तथा कोई भी सब्जी ₹60 से नीचे नहीं मिल रही है । टमाटर के साथ-साथ सब्जियों के दामों में भारी उछाल देखा जा रहा है। कीमतों पर सरकारी नियंत्रण की स्थिति भी चिंताजनक है। इससे आम आदमी की जेब पर हर स्तर पर बोझ पड़ रहा है ।पिछले 15 से 20 दिनों से मैदानी क्षेत्र के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्र में भी सब्जियों के दाम हर एक व्यक्ति की जेब पर भारी पड़ रहा है ।कई लोगों ने टमाटर भी खाना बंद कर दिया है। जबकि टमाटर सभी सब्जियों के स्वाद को बढ़ाने के लिए डाला जाता है।

 

क्षेत्र पंचायत सदस्या अंजलि रावत कैंतुरा का कहना है कि सब्जियों के दाम बढ़ाने के साथ-साथ टमाटर प्रति किलो ₹80से ₹100 बिक रहा है। हम लोगों ने टमाटर खाना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मौसम ने अपना अनोखा रूप दिखाया है। पहले अत्यधिक गर्मि अब लगातार बारिश से टमाटर व सब्जियां खराब हो रही है। जिससे लगातार दाम भी बढ़ रहे हैं।

 

सब्जियों थोक विक्रेता वीरेंद्र रमोला नैनबाग का कहना है कि बारिश के बाद सभी तरह की सब्जियों में भारी चल आया है जिसमें टमाटर सब्जियों के साथ-साथ पहाड़ी आलू ₹60 प्याज₹50 हीरा ₹50 हरी मिर्च ₹60 फूलगोभी ₹80 लहसुन ₹200 प्रति किलो बेची जा रही है हमने बताया कि देहरादून व विकास नगर मंडीयो से सब्जियां भी बहुत कम मात्रा में आ रही है तथा टमाटर और सब्जियां बहुत जल्दी खराब हो रही है ।

सरकार के स्तर पर किसी तरह का अंकुश नहीं लगाया जा रहा है ।जिससे हर एक व्यक्ति प्रभावित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!