विद्यालय हितों के लिए तत्पर रहूंगा– चंद्रशेखर नौटियाल
विद्यालय हितों के लिए तत्पर रहूंगा– चंद्रशेखर नौटियाल
नैनबाग (शिवांश कुंवर)सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग में नवनियुक्त प्रधानाचार्य चंद्रशेखर नौटियाल ने पदभार ग्रहण किया।
बता दें कि चंद्रशेखर नौटियाल ने एक शिक्षक के रूप में अपनी जीवन शुरुआत पहले प्राइवेट विद्यालय व और अशासकीय विद्यालय में पूरी निष्ठा के साथ सेवा दी, वर्ष 2004 में लोक सेवा आयोग द्वारा सरकारी विद्यालय में तैनाती के बाद विभिन्न विद्यालय में शिक्षक का दायित्व निभाया।
नव नियुक्त प्रधानाचार्य ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि विद्यालय के सर्वांगीण व छात्र-छात्राओं के विकास के लिए एक जूटता के साथ शिक्षण कार्य को बेहतर बनाने में काम किया जाएगा, उन्होंने कहा कि विद्यालय में एक सेवक के रूप में पूरी ऊर्जा निष्ठा व समर्पण भाव के साथ सदैव तत्पर रहूंगा व समस्त विद्यालय परिवार को सेवा भाव लग्न के साथ शिक्षा की इस मुहिम को आगे बढ़ाने में कार्य करेंगे हम सब का दायित्व होगा।
पदभार ग्रहण के बाद आम जनमानस से विद्यालय हितों में सहयोग की अपील की इस मौके पर नवनियुक्त प्रधानाचार्य चंद्रशेखर नोटियाल, अभिभावक संघ के अध्यक्ष प्रदीप पंवार, एमसी अध्यक्ष गंभीर सिंह पंवार, गंभीर सिंह रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश तोमर, सुभाष सेमवाल, मनोज नेगी, अतुल कुमार, यशवीर रावत महावीर सिंह चौहान, कैलाश सिंह रावत,विपिन सकलानी, मोनिका नेगी, शमदाद खान, प्रमिला चौहान, आदि उपस्थित रहे।