करवा चौथ को लेकर नैनबाग बाजार में जमकर हो रही है खरीदारी
करवा चौथ को लेकर नैनबाग बाजार में जमकर हो रही है खरीदारी
नैनबाग (राजीव डोभाल)- करवा चौथ को लेकर बाजार सज गया हैं। पहाड़ों में भी करवा चौथ पर्व का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। महिलाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। करवा चौथ को लेकर नैनबाग बाजार में बड़ी संख्या में सुहागन महिलाएं सुबह से जमकर खरीदारी कर रही है। वहीं कारोबारियों के चेहरे पर भी खुशी दिखाई दे रही है।
महिलाओं ने श्रृंगार, साड़ी आभूषण आदि की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। ब्यूटी पार्लर में भी भीड़ देखने को मिल रही है। करवा चौथ की संध्या से पहले महिलाएं मेहंदी लगाती हुई भी नजर आ रही है। दुकानदार राहुल राणा का कहना है कि करवा चौथ को लेकर महिलाएं जमकर खरीदारी कर रही है। बाजार में रौनक देखने को मिल रही है।