राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में आकाश चौहान बने निर्विरोध छात्रसंघ अध्यक्ष
राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में आकाश चौहान बने निर्विरोध छात्रसंघ अध्यक्ष
नैनबाग (शिवांश कुंवर)- राजकीय महाविद्यालय नैनबाग चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो गई, छात्र संघ चुनाव के लिए सभी पदों पर एक नामांकन दाखिल किया गया, छात्र संघ चुनाव के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर ब्रिश कुमार ने बताया कि सत्संग चुनाव के सभी पदों पर एक-एक नामांकन किया गया जिसमें रवांई, जौनपुर, जौनसार के अध्यक्ष पद के लिए आकाश चौहान, उपाध्यक्ष आरती रावत,सचिव सविता रावत, कोषाध्यक्ष सुहानी और एबीवीपी द्वारा सह सचिव पद के लिए हरीश कुमार विश्व प्रतिनिधि आकाश अग्रवाल ने नामांकन किया। दोनों संगठनों की आपसी सहमति से एक-एक प्रत्याशी का नामांकन पत्र दाखिल किया गया, जिसमें सभी पदों पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए।
रवांई,जौनपुर जौनसार के संस्थापक उपेंद्र पंवार का कहना है कि रंवाई, जौनपुर, संगठन का दसवां अध्यक्ष बना है। पार्टी अध्यक्ष व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गोविंद दास ने खुशी जाहिर की। इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष महेश तोमर, नरेंद्र पवार अजीत रावत, संजय रावत, सुनील नेगी (एबीवीपी छात्र नेता) मौजूद रहे।