विधायक दिलीप रावत ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में शारीरिक शिक्षा विभाग का किया निरीक्षण
विधायक दिलीप रावत ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में शारीरिक शिक्षा विभाग का किया निरीक्षण
कोटद्वार- लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप रावत ने डॉ. पीतांबर दत्त बर्थवाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में शारीरिक शिक्षा विभाग का निरीक्षण किया। शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी डॉ. हीरा सिंह डुंगरियाल ने विगत वर्षों में छात्रों द्वारा विभिन्न खेलों में किए गए श्रेष्ठ प्रदर्शन को विधायक के समक्ष प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विधायक ने बैडमिंटन खेल में अपने हाथ आजमाकर प्राध्यापकों और छात्रों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
विधायक दिलीप रावत ने हर्ष जताते हुए कहा कि जब कोई खिलाड़ी या व्यक्ति अपने विषय या क्षेत्र में अपने आपको सकारात्मक रूप से पूरी तरह झौंक देता है तो निश्चित रूप से कामयाबी उसके चरण चूमती है और यह कार्य इस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डी.एस.नेगी एवम उनकी टीम बखूबी रूप से कर रही है जिसका फायदा यहां अध्ययनरत छात्र छात्राओं को आवश्यक रूप से मिल रहा है। कहा कि आज का समय प्रतियोगिता का है और युवाओं को लगातार प्रदर्शन करना ही होगा तभी प्रतियोगी अपने अभिभावकों के सपनों को साकार कर सकते हैं। वहीं विधायक महंत दिलीप रावत ने कॉलेज और छात्र हित के लिए कहा कि जो भी सम्भव होगा उसे बेहतर करने का प्रयास किया जायेगा।
प्राचार्य प्रो. डी. एस. नेगी ने विधायक महंत का आभार जताते हुए कहा कि आपके आगमन से बाबा सिद्धबली की इस पावन भूमि में हमें आगे और भी मजबूती से काम करने की अदभुत शक्ति मिल जाती है और इसमें निरंतरता लाने का हमारा सदैव प्रयास बना रहेगा। शारीरिक शिक्षा विभाग प्रभारी डॉ. हीरा सिंह ने कहा कि विधायक महंत दिलीप रावत के क़दम पड़ते ही शारीरिक शिक्षा विभाग में मेरे द्वारा की गई वर्षों की मेहनत को सफल कर दिया। आज मेरे लिए विधायक के दर्शन करना स्वर्णिम पल बन गया है। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार भाबर के प्राचार्य प्रो.विजय सिंह अग्रवाल, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार से प्रो. एम. डी. कुशवाहा, प्रो.आर. एस. चौहान, डॉ. जुनिश कुमार, और डॉ. संदीप कुमार आदि प्राध्यापक और भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।