नौगांव के गातू में आयुर्वेदिक चिकित्सालय ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
डामटा- नौगांव विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय गातू में आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर चिकित्साधिकारी डॉ. मीनाक्षी और फार्मासिस्ट प्रियंका किमोठी ने बच्चों को योग और आयुर्वेद के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
चिकित्साधिकारी डॉ. मीनाक्षी ने बताया कि गोडर क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायत और विद्यालयों में आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से आयुर्वेद और योग को जन-जन तक पहुंचाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है, ताकि एलोपैथिक दवाइयां से हो रहे दुष्प्रभाव को दूर कर आयुर्वेद और योग से स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए प्राचीन विद्या को अपनाये। इस अवसर पर योगाचार्य राजमोहन सिंह, वार्ड बॉय भानु पैन्यूली, शिक्षिका सुषमा पाल, कुसुमलता, पूनम शर्मा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।