उत्तराखंड

नैनबाग के ग्राम पंचायत घियाकोटी में धूमधाम के साथ मनाया गया बटर फेस्टिवल, ग्रामीणों ने खेली मक्खन की होली

नैनबाग के ग्राम पंचायत घियाकोटी में धूमधाम के साथ मनाया गया बटर फेस्टिवल, ग्रामीणों ने खेली मक्खन की होली

राज्यसभा सांसद बोलीं घियाकोटी मेरा मायका

नैनबाग– जौनपुर ब्लॉक के नैनबाग क्षेत्र के ग्राम पंचायत घियाकोटी में तीसरी बार भी बटर फेस्टिवल बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, विकासनगर विधायक मुन्ना चौहान, राजपुर रोड विधायक खजान दास, ओबीसी आयोग के अध्यक्ष संजय नेगी, भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष राजेश नौटियाल, पूर्व डीसीबी अध्यक्ष सुभाष रमोला, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र पंवार के अनेक प्रतिनिधियों द्वारा शिरकत की गई। इस अवसर पर ग्रामीणों ने राज्य सभा को सामुदायिक भवन और सड़क की मांग रखी, जिसमें उन्होंने उचित आश्वासन दिया। वहीं ग्रामीणों ने जमकर मक्खन की होली भी खेली। ग्रामीणों ने भगवान नागराजा से क्षेत्र और प्रदेशवासियों को सुख समृद्धि की प्रार्थना की। ध्याणियों ने भगवान नाग देवता को सोने का पंचमुखी, देवी माता को छत्र और काली माता को चांदी की चेन भेंट की। गांव में नाग देवता की झांकी भी निकाली गई। इस दौरान राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी ने जौनपुरी वेशभूषा में नजर आई।

 

राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि मैं उत्तराखंड की बेटी हूं।आज से घियाकोटी गांव मेरा मायका है। मायका का ख्याल रखना मेरी जिम्मेदारी है। उत्तराखंड का विकास जिस तरीके होना चाहिए था उस तरह से में हुआ लेकिन अब प्रधामंत्री मोदी के नेतृत्व में देश बुलंदियों को छू रहा है। उत्तराखंड में सीएम धामी के नेतृव में विकसित हो रहा है। डबल इंजन की सरकार पूरे प्रदेश में चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर है। कहा कि उत्तराखंड में रहने वाले लोग भाई बहन हैं। कहां कि मुझे उत्तराखंड में अच्छे कार्य के लिए संगठन और ईश्वर ने चुना है। वहीं विधायक मुन्ना चौहान ने आयोजन समिति का आभार जताते हुए कहा कि घियाकोटी गांव में मेरा गहरा लगाव है। इस क्षेत्र का भविष्य बेहद ही उज्ज्वल है। उत्तराखंड की संस्कृति अपनी विशिष्ट पहचान रखती है। यह सनातन की एक ऐसी भूमि है। सनातन की ऐसी भूमि है जहां कभी भी सनातन धर्म कमजोर नहीं होती है। कहा कि अपनी संस्कृति को कभी भी भूलना नहीं चाहिए। अपने जड़ों से कभी भी न कटे। कहा कि पुराने मकान तोड़कर लोग हेरिटेज बना रहे।कार्यक्रम आयोजक एवं समाज सेवी सुनील थपलियाल ने कहा कि तीसरी बार बटर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में शेष नागराज की झांकी भी निकाली गई। धयनियों ने अपनी कुलदेवी और कुल देवता को सोने का पंचमुखी छत्र और चांदी की चेन भेंट किया।

 

 

इस अवसर पर तहसीलदार निशांत कांबोज, राजस्व निरीक्षक उपेंद्र राणा, राजस्व उप निरीक्षक बलदेव तोमर, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश सजवान,क्षेत्र पंचायत सदस्य गजेंद्र रमोला, जयप्रकाश रावत, सूरत सिंह रावत, सुमन लाल थपलियाल, शरण सिंह राणा, सुभाष रतूड़ी, सुनील रावत, अंशुल चावला, धीरेंद्र पंवार, भारत सिंह राणा, पूरन सिंह राणा, सुमन लाल अग्रवाल, जबर सिंह रावत, अर्जुन रावत, सुपा सिंह, युवा नेता गौरव तिवारी, सुरेश रावत, प्रधान राजेंद्र चौहान, बलवीर राणा, गोपाल सिंह रावत, रोशन थपलियाल, अनीता राणा, उषा थपलियाल, अरविंद कंडारी, मुकेश, उषा रावत, ललिता रतूड़ी, लक्ष्मी अग्रवाल, अमिता नौटियाल, नीलम पंवार सैंकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!