पंचम दिवस पर जिला पंचायत सदस्या कविता रौछेला और कांग्रेस नेता डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
पंचम दिवस पर जिला पंचायत सदस्या कविता रौछेला और कांग्रेस नेता डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
नैनबाग (राजीव डोभाल)– नैनबाग के ग्राम पंचायत मौगी द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के पंचम दिवस पर जिला पंचायत सदस्या कविता रौछेला, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, पीसीसी सदस्य कांग्रेस जोत सिंह रावत,व अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा रिबन काटकर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। मौगी में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में क्षेत्र की कई टीमों ने प्रतिभाग किया। क्षेत्र जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने क्रिकेट टूर्नामेंट की शोभा को बढ़ाया। समिति द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का भव्य स्वागत ढोल दमाऊ, जौनपुरी, रासो तांदी नृत्य के साथ किया गया।
मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता डॉक्टर वीरेंद्र रावत ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों खेल प्रेमियों जनमानस का स्वागत करते हुए इस भव्य सुंदर सफल आयोजन के लिए क्रीडा सांस्कृतिक एवं पर्यटन विकास समिति मौगी का आभार शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्षेत्र में छोटे-छोटे आयोजनों से खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है और क्षेत्रीय विकास की रफ्तार को भी बल मिलता है। समिति के अध्यक्ष मनवीर रावत ने कहा कि यह आयोजन आप सबके आशीर्वाद व समिति के आपसी सहयोग व तालमेल के द्वारा ही हमारे द्वारा भव्य सुंदर सफल बनाया गया है।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्या कविता रौछेला, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ वीरेंद्र रावत, प्रदेश सचिव कांग्रेस जोध सिंह रावत, जेस्ट प्रमुख जौनपुर सरदार सिंह कंडारी ,कनिष्क प्रमुख जौनपुर समीर पंवर, सुमारीलाल नौटियाल, विरेश कवि, अजीत रावत, आदि लोग मौजूद थे।