थाना थत्यूड़ पुलिस ने चलाया स्कूलों और कॉलेजों में नशा मुक्ति अभियान
थाना थत्यूड़ पुलिस ने चलाया स्कूलों और कॉलेजों में नशा मुक्ति अभियान
थत्यूड़ (शिवांश कुंवर)–थाना- थत्यूड़, पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी चम्बा के निकट पर्यवेक्षण में थाना थत्यूड पुलिस द्वारा भारत सरकार द्वारा संचालित नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत इस वर्ष के विषय विकसित भारत का मंत्र भारत को नशे से स्वतंत्र के अनुपालन में नियुक्त सभी अधिकारी / कर्मचारीगणों एवं थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले स्कूल कॉलेज में जाकर ड्रग्स उन्मूलन में अपना सहयोग देने, जनता को ड्रग्स सेवन करने वालों में अपेक्षित सुधार लाने व उन्हें सामान्य जीवन यापन लायक बनाने में सृजनात्मक सहयोग देने के संबंध में शपथ दिलाई गई।