एडीएम पी.एल. शाह ने गंगोत्री मार्ग पर हीना में नवनिर्मित पार्किंग किया स्थलीय निरीक्षण
एडीएम पी.एल. शाह ने गंगोत्री मार्ग पर हीना में नवनिर्मित पार्किंग किया स्थलीय निरीक्षण
उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)- आगामी चारधाम यात्रा के दौरान गंगोत्री मार्ग पर हीना में नवनिर्मित पार्किंग का संचालन शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इस पार्किंग स्थल में हेल्थ स्क्रीनिंग सेंटर, पंजीकरण सत्यापन केन्द्र एवं पुलिस सहायता केन्द्र की स्थापना करने के साथ ही विभिन्न प्रकार की यात्री सुविधाओं की व्यवस्था भी की जाएगी। अपर जिलाधिकारी पी.एल. शाह ने आज संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ इस पार्किंग का स्थलीय निरीक्षण कर यहां पर तय समय सीमा के भीतर सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के निर्देश जारी किए हैं।
हीना पार्किंग स्थल का निरीक्षण करते हुए अपर जिलाधिकारी पी.एल.शाह ने पार्किंग के एंट्री तथा एग्जिट गेट से वाहनों की व्यवस्थित व निर्बाध आवाजाही का प्रबंध किए जाने के साथ ही पार्किंग स्थल पर वाहनों की संख्या और आकार का ध्यान रख पार्किंग के इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ पार्किंग स्थल के प्रबंधन को लेकर विचार-विमर्श करते हुए पार्किंग स्थल में पानी और बिजली की समुचित आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा यात्री सुविधाओं से जुड़े सभी इंतजामों को चाक-चौबंद किये जाने की अपेक्षा की। अपर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सुविधाओं की उचित व्यवस्था के लिए हेल्थ स्क्रीनिंग हेतु पार्किंग स्थल में उपयुक्त स्थान सुनिश्चित करने की भी हिदायत दी।