नगर पालिका उत्तरकाशी से अध्यक्ष पद के लिए भूपेंद्र चौहान ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में किया नामांकन
नगर पालिका उत्तरकाशी से अध्यक्ष पद के लिए भूपेंद्र चौहान ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में किया नामांकन
उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)- नगर पालिका बाड़ाहाट उत्तरकाशी से चेयरमैन पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भूपेंद्र चौहान ने अपना नामांकन दाखिल किया। टिकट फाइनल होने से पहले भाजपा से चौहान की दावेदारी मानी जा रही थी, लेकिन भाजपा ने किशोर भट्ट को टिकट दिया।
जिले में लंबे समय से पार्टी व संगठन के साथ जुड़े होने पर भी चौहान को टिकट नहीं मिल पाया, जिससे नाराज होकर भूपेंद्र चौहान ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया। चौहान ने कहा कि मुझे पार्टी से एक प्रतिशत का अनुमान था कि मुझे पार्टी टिकट दे सकती है। पार्टी से टिकट ना मिलने से मुझे निर्दलीय प्रत्यासी के तौर पर उतरना पड़ रहा है। मै जनता के मुख्य मुद्दों को लेकर चुनाव लडूंगा।
भूपेंद्र चौहान पहले भी पूर्व पालिका चेयरमैन रह चुके हैं। 2019 के पालिका चुनाव में बतौर निर्दलीय दूसरे नंबर में जीत से बहुत कम मतों से पीछे रहे, जबकि भाजपा तीसरे नंबर पर रही थी। राजनीतिक सूत्रों की माने तो भूपेंद्र चौहान के चुनाव लड़ने व नामांकन दाखिल से पालिका चुनाव में गर्माहट तेज हो चुकी है।