निशानेबाजी प्रतियोगिता: विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित
निशानेबाजी प्रतियोगिता: विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित
देहरादून (शिवांश कुंवर)–प्रदेश में चल रहे पांचवें उत्तराखंड राज्य खेल 2024 का समापन समारोह निशानेबाजी प्रतियोगिता का जसपाल राणा निशानेबाजी संस्थान में सम्पन्न हुआ। राज्य खेल निशानेबाजी के प्रतियोगिता में 244 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। राज्य खेल प्रतियोगिता के निशानेबाजी कि 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष वर्ग में गगनदीप सिंह रेखी देहरादून ने स्वर्ण, अभिनव देशवाल हरिद्वार ने रजत, आदित्य जोशी देहरादून ने कांस्य, 10 मीटर एयर पिस्टल महिला वर्ग में हेमलता सेमवाल देहरादून ने स्वर्ण, प्रेरणा गुप्ता देहरादून ने रजत, उन्नति रघुवंशी देहरादून ने काँस्य, 10 मीटर एयर राइफल पुरुष वर्ग में आदित्य सिंह हरिद्वार ने स्वर्ण, वंश चौधरी ने रजत, हर्षदीप सिंह हरिद्वार ने काँस्य, 10 मीटर एयर राइफल महिला वर्ग में अनन्या शर्मा हरिद्वार ने स्वर्ण, कलावती रावल देहरादून ने रजत, कृतिका राणा देहरादून ने काँस्य, 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष वर्ग में अनुरोध पंवार देहरादून ने स्वर्ण, सार्थक देहरादून ने रजत, अमित घनसेला पौड़ी गढ़वाल ने काँस्य, 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन पुरुष वर्ग में विनेश सिंह रावत टिहरी गढ़वाल स्वर्ण, रोशन सिंह टिहरी गढ़वाल ने रजत, 50 मीटर थ्री पोजीशन राइफल महिला वर्ग में पूर्णिमा रानी उधम सिंह नगर ने स्वर्ण, प्रिया कैंतुरा देहरादून ने रजत, शीला सजवान देहरादून ने काँस्य, 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल महिला वर्ग में श्रेया नेगी देहरादून ने स्वर्ण, युविका तोमर देहरादून ने रजत, प्रगति डांगी उधम सिंह नगर ने काँस्य, ट्रेप की निशानेबाजी पुरुष वर्ग में सुमित शर्मा देहरादून ने स्वर्ण, मोहम्मद अनस देहरादून ने रजत, अफजाल अहमद देहरादून ने काँस्य, ट्रेप निशानेबाजी महिला वर्ग में नैना राणा देहरादून ने स्वर्ण, रितु सिंह देहरादून ने रजत, राजेश्वरी रावत देहरादून ने काँस्य पदक जीतकर अपने नाम किया। राज्य खेल 2024 के निशानेबाजी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि अरुण सूद प्रदेश अध्यक्ष क्रीड़ा भारती, नारायण सिंह राणा अध्यक्ष उत्तराखंड राइफल एसोसिएशन, सुभाष राणा सेक्रेटरी जनरल उत्तराखंड राइफल एसोसिएशन, सुलोचना परमार पूर्व प्रधानाचार्य, अमित सिंह परमार ने राज्य खेल में विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया। राज्य खेल 2024 में निशानेबाजी प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए रेंज अफसर की मुख्य भूमिका में 10 मीटर रेंज में अशोक शाही, 25 मीटर रेंज में आनंद रावत, रोहित प्रजापति, 50 मीटर रेंज में संजय कुमार, ट्रेप रेंज में अनुज पोखरियाल, सुरेंद्र सिंह राणा, क्लासिफिकेशन में रोशन रावत, तनु राणा, अनिल कवि, रजत शर्मा आदि ने अपनी प्रमुख भूमिका निभाई।