उत्तराखंडउधम सिंह नगर

जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

 

 

सितारगंज(दीपक भारद्वाज) नानकमत्ता तहसील दिवस में उठी समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारित करना सुनिश्चित करें, यह निर्देश जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने मंगलवार को गुरुनानक देव महाविद्यालय में आयोजित तहसील दिवस में दिये। उन्होने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है और मां0 मुख्यमंत्री भी जन समस्याओं का समीक्षा करते हैं, इसलिए तहसील दिवस में पंजीकृत समस्याओं को समय से निस्तारण करते हुये सीएम जन समर्पण पोर्टल पर भी अपलोड करना सुनिश्चित करें।

तहसील दिवस में विभिन्न प्रमाण पत्र, सड़क, बिजली, पानी, जल भराव, राशन कार्ड, आवास, पेंशन आदि से सम्बन्धित 47 शिकायतें पंजीकृत हुई जिसमे से 23 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील दिवस में उठी जन समस्याओं का व्यक्तिगत रुचि लेकर समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो भी छोटी-छोटी समस्याएं आ रही है उन्हे अपने स्तर पर ही समाधान करें ताकि जनता को अनाश्यक कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े। उन्होने कहा कि तहसील दिवस में मौके पर जिन समस्याओं का निस्तारण संभव नहीं हो पाया है, उन समस्याओं को सम्बन्धित विभागों को हस्तगत किया जा रहा हैं, उन सभी समस्याओं का समबद्धता एवं प्राथमिकता से सम्बन्धित अधिकारी निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

तहसील दिवस में ज्ञानपुर गौढ़ी निवासी जय प्रकाश दास ने उनका गत दिनों बाढ़ जल भराव होने से हुए नुकसान की सहायता राशि दिलाने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को सर्वे कराकर तुरन्त सहायता राशि दिलाने के निर्देश दिये। ग्राम विडौरा निवासी सीमा राणा ने अपने घर तक कच्चा होने व जल भराव होने की समस्या बताते हुए मुख्य सड़क से घर तक 100 मीटर सीसी मार्ग के साथ ही घर के पास बगीचा होने के कारण जानवरो का भय बना रहता है इसलिए सौर उर्जा लाईट लगाने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। अजायब सिंह ने स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनाने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को शीघ्र प्रमाण पत्र निर्गत करने के निर्देश दिये। नगर पंचायत नानकमत्ता वार्ड नं0-1 निवासी लक्ष्मी दत्त जोशी ने खराब बिजली का मीटर बदलवाने व बिजली के बिल में सुधार हेतु शिविर लगाने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को तुरन्त खराब मीटर बदलने तथा विद्युत समस्याओं हेतु शिविर लगाने के निर्देश दिये। ग्राम प्रधान बिडौरा भाष्कर सम्मल ने मनरेगा के अन्तर्गत नाला सफाई, खुदान के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की पंजीयन हेतु साईड खुलवाने, नये अन्नत्योदय एवं खाद्य सुरक्षा कार्ड बनवाने, जल जीवन मिशन के कार्य पूर्ण करवाने एवं ग्राम प्रधानों की जल जीवन मिशन सम्बन्धी बैठक करवाने तथा तहसील नानकमत्ता में श्रम विभाग द्वारा सप्ताह में एक दिन शिविर लगाने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को कार्य कराने के निर्देश दिये। ग्राम प्रधान देवीपुरा पार्वती देवी ने जूनियर हाई स्कूल एचता विही में विज्ञान एवं गणित के अध्यापकों की तैनाती का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को अध्यापकों की तैनाती कराने के निर्देश दिये। ग्राम टुकड़ी निवासी निशा जोशी ने इडब्लूएस गलत प्रमाण पत्र को निरस्त करने व नया इडब्लूएस प्रमाण पत्र बनाने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को इडब्लूएस प्रमाण पत्र निरस्त करने के निर्देश दिये। ग्राम सिद्धा नवदिया गुरमीत सिंह ने मेन चौराहा चक्की के पास, पाठक जी के घर के पास व ग्राम बलखेड़ा निवासी राजकुमार ने गुरूद्वारा आमखेड़ व रिशपाल के घर के पास खराब इण्डिया मार्का हैण्पम्प को रिबोर कराने के अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत व अधिशासी अभियंता जल निगम को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, पूर्व विधायक डॉ0 प्रेम सिंह राणा, उपाध्यक्ष किसान आयोग राजपाल सिंह, उप जिलाधिकारी रविन्द्र जुवॉठा, तहसीलदार पूजा शर्मा, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, अधिशासी अभियंता आनंद सिंह नेगी, लघु सिंचाई सुशील कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एसबी पाण्डे, एसीएमओ डॉ0 राजेश आर्य, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा, एलडीएम एसएस जंगपांगी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!