नैनबाग शरदोत्सव को लेकर पुलिस प्रशासन ने की बैठक
नैनबाग शरदोत्सव को लेकर पुलिस प्रशासन ने की बैठक
नैनबाग (शिवांश कुंवर)- नैनबाग शरदोत्सव को लेकर थाना प्रभारी कैम्पटी विनोद शर्मा ने नैनबाग शरदोत्सव समिति के साथ सुरक्षा की दृष्टि और यातायात के संबंध में बैठक ली। थाना प्रभारी ने शरदोत्सव को सफल बनाने के लिए व्यापार मंडल आम-जन का सहयोग के लिए कहा। उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों को बिल्कुल भी बक्शा नहीं जाएगा। वाहन पार्किंग के लिए कई पॉइंट निर्धारित किए गए।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, बच्चन सिंह रावत, शरण सिंह पवार, मोहनलाल कवि, दिनेश कैंतुरा,प्रदीप कवि, रणवीर रावत, गंभीर रावत,प्रधान दिनेश खन्ना, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश तोमर,नैनबाग चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार, अनिल कैंतुरा,सागर तोमर, प्रवीण चौहान आदि मौजूद रहे,