नकली शराब की फ़ैक्ट्री का भण्डाफ़ोड़, नकली शराब व रॉ मटेरियल व उपकरण बरामद, एक गिरफ्तार-दूसरा फ़रार
नकली शराब की फ़ैक्ट्री का भण्डाफ़ोड़, नकली शराब व रॉ मटेरियल व उपकरण बरामद, एक गिरफ्तार-दूसरा फ़रार
काशीपुर (जुगनू खान)- काशीपुर स्पेशल टास्क फोर्स ने बीती रात काशीपुर के परमानंदपुर गांव में एक निजी घर में संचालित हो रही नकली शराब फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया। इस दौरान फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली शराब , कैमिकल, उत्तराखण्ड सरकार के कूटरचित होलोग्राम, गुलाब मार्का के रैपर व रॉ मटैरियल व उपकरण बरामद किया गया। मामले में पुलिस ने नकली शराब को बनाने वाले मुख्य आरोपित को भी मौके से गिरफ्तार किया। शराब माफिया पर पहले से ऊधमसिंह नगर में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
उत्तराखड के इग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ को काशीपुर में अवैध रूप से नकली फैक्ट्री संचालन की इनपुट मिला था। मामले में मुखबीरों के जरिये यह सूचना की पुष्टि होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देश पर एसओजी के प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व टीम गठित की गई। बीती देर रात टीम ने आबकारी विभाग के साथ आइटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम परमानंदपुर में छापेमारी की कार्रवाई की जिसमें मकान के अन्दर संचालित हो रही नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए मोहल्ला पक्का कोट निवासी अमनदीप सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में नकली शराब व नकली शराब बनाने का रॉ मटेरियल व उपकरण बरामद किए। जबकि उसका साथी राजेन्द्र सिंह उर्फ राजु पुत्र दर्शन सिंह टीम को देख अंधेरे का फायदा उठाफर फरार हो गया। मामले में एसटीएफ की तरफ से बताया गया की टीम को पिछले काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि जनपद ऊधमसिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र में कहीं किसी मकान में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है जिस पर एसटीएफ की टीम लगातार कार्य कर रही थी बीती रात टीम को एक गोपनीय सूचना के जरिये इस मकान का पता लग गया। जिस पर टीम त्वरित ढंग से आबकारी विभाग व थाना आइटीआई की टीम को साथ लेकर कार्रवाई करते हुए मकान को घेरकर रेड की गयी तो मकान के अन्दर नकली शराब बनायी जा रही थी। टीम को देखकर एक व्यक्ति तुरन्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। मकान के अन्दर से भारी मात्रा में गुलाब मार्का की तैयार नकली शराब व कैमिकल, कच्चा माल व नकली शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये। मामले में आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह की ओर से मुकदमा दर्ज किया है किया है। फिलहाल आरोपी को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।