उत्तराखंड

नैनबाग के द्वारिकापुरी में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारम्भ  

नैनबाग के द्वारिकापुरी में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारम्भ  
नैनबाग (शिवांश कुंवर)-  सरदार सिंह रावत राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज नैनबाग के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन भुटगांव द्वारिकापुरी में अभिभावक संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र पंवार, प्रधानाचार्य डॉ. चंद्रशेखर नौटियाल और प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कैन्तुरा ने दीप प्रज्वलित किया। शिविर में विद्यालय के 50 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जा रहा है। 7 दिन तक आयोजित होने वाले शिविर में गांव की साफ-सफाई जागरूकता ,पर्यावरण शुद्धता और जन जागरूकता कार्यक्रम को संचालित करेंगे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. चंद्रशेखर नौटियाल ने स्वयं सेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की भावना ” मैं नहीं आप ” को ध्यान में रखते हुए सभी स्वयं सेवियों को कार्य करना है। समाज में एक नई चेतना इस शिविर के माध्यम से आनी चाहिए, जिसके लिए सभी स्वयंसेवी छात्र -छात्राओं को सेवा की भावना से सभी को कार्य करना है। दिनेश कैन्तुरा ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत होना चाहिए। आपके माध्यम से समाज में एक नई दिशा का संचार होगा। अभिभावक संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र पंवार ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से अवश्य ही समाज में एक नई जागृति आएगी और सभी परस्पर एकता की भावना से देश के विकास के लिए कृतसंकल्पित होंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी  कुलबीर सिंह रावत, सह- प्रभारी कैलाश सिंह रावत, कुमारी शोभा, विपिन सकलानी सहित अन्य ग्रामीण  उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!