उत्तरकाशीउत्तराखंड

नौगांव के तियां में मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने चौपाल में सुनी समस्याएं 

नौगांव के तियां में मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने चौपाल में सुनी समस्याएं 

 

 

 

नौगांव (वीरेंद्र नेगी)– जन समस्याओं को जनता के बीच पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में निराकरण करने को लेकर सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत आज नौगांव ब्लाक के ग्राम तियां में चौपाल के माध्यम से अधिकांश जन शिकायतों व मूल- भूत समस्याओं को समाधान की ओर क्रियान्वित किया l

 

 

चौपाल में कृषि, पशुपालन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली, डेरी विकास, ग्राम्य विकास, लोनिवि, समाज कल्याण, सहित सम्बंधित रेखीय विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि चौपाल में जितनी भी सम्बन्धित पटलों की शिकायतें प्राप्त हुई है l अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि कम समय में शिकायतों के समाधान को लेकर स्वयं भी धरातल पर स्थिति का अवलोकन करें l

 

 

उन्होंने ग्राम तियां में पलायन आयोग से सम्बंधित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर गहनता से समीक्षा की l सम्बंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिये कि विकास कार्यों के लिये स्वीकृत योजनाओं को धरातल पर ससमय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें l उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि नौगांव ब्लाक के झरडा में पेयजल पम्पिंग योजना के कार्यों को सम्बंधित कार्यदायी संस्था शीघ्र पूर्ण करें l यह भी कहा कि ब्लाक स्तरीय अधिकारी सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी व जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन मानस को लाभान्वित की दिशा जानकारी प्रदान करें l

 

 

उन्होंने विश्वकर्मा योजना के तहत ब्लाक स्तर से पात्र लाभार्थियों के सत्यापन सम्बंधित कार्यो में किसी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश दिये l मुख्य विकास अधिकारी ने आजीविका कार्यों में अधिक से अधिक सम्भावनाओं को धरातलीय स्वरूप प्रदान करने के साथ ही इस ओर स्वयं सहायता समूहों को आजीविका से सम्बंधित प्रशिक्षण कराये जाने के आवश्यक दिशा- निर्देश आजीविका प्रबंधन इकाई को दिये l

 

 

 

वहीं उन्होंने ग्राम तुनाल्का में स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 के अंन्तर्गत विकास खडं स्तरीय प्लास्टिक कचरा प्रबंधक इकाई एकत्रीकरण/छंटाई केन्द्र में अवश्यक उपकरणों का निरीक्षण किया l साथ ही उन्होंने जन सेवा स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित डेरी विकास गतिविधियों का अवलोकन करने के साथ गोबर गैस प्लांट का भी जायजा लिया l

 

 

इस दौरान खंड विकास अधिकारी दिनेश चंद जोशी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा०सतीश चंद जोशी, परियोजना प्रबंधक आजीविका कपिल उपाध्याय सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी व खंड विकास स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे l

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!