बच्चों और अभिभावकों को दी एनपीएस वात्सल्य योजना की जानकारी
पौड़ी और उत्तरकाशी में एनपीएस वात्सल्य योजना के शुभारंभ के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित
बच्चों के लिए आयोजित की गई कई प्रतियोगिताएं
उत्तरकाशी / पौड़ी : केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को नई दिल्ली में नेशन पेंशन स्कीम (वात्सल्य) योजना का शुभारम्भ किया।
नई दिल्ली के अलावा पूरे देश में लगभग 75 स्थानों पर एक साथ इससे जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए। अन्य स्थान वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसमें शामिल हुए और इन स्थान पर नए नाबालिग ग्राहकों को पीआरएएन सदस्यता भी वितरित की गई।
उत्तराखंड से उत्तरकाशी और पौड़ी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नई दिल्ली में आयोजित हुए कार्यक्रम से जुड़े। इसी कड़ी में उत्तरकाशी जिला सभागार में स्थानीय लोगों को, स्कूली बच्चों और उनके माता-पिता को भारत सरकार के द्वारा एनपीएस वात्सल्य योजना के शुभारंभ अवसर पर आमंत्रित किया गया, जिसमें एनपीएस वात्सल्य योजना के बारे में उन्हें जानकारी दी गई। कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया।