उत्तराखंडउधम सिंह नगर

श्याम भक्तों ने निकाली भव्य निशान यात्रा, बाबा श्याम के जयकारों से वातावरण हुआ गुंजायमान 

 

श्याम भक्तों ने निकाली भव्य निशान यात्रा, बाबा श्याम के जयकारों से वातावरण हुआ गुंजायमान 
2100 महिलाओं ने उठाए निशान
सितारगंज ( दीपक भारद्वाज)- श्री श्याम युवा मित्र मंडल के तत्वाधान में श्याम भक्तों ने विशाल निशान यात्रा निकाली।महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट से बाबा श्याम के पूजन के साथ लगभग 2100 महिलाओं,बच्चों व भक्तों ने निशान उठाए।बाबा के भक्तों का सैलाब ओर बाबा श्याम की मस्ती में भक्तजन नाचते गाते नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री रामलीला मैदान में पहुंचकर यात्रा का समापन हुआ। वरिष्ठ समाजसेवी महेश मित्तल ने बताया कि सितारगंज शहर में बाबा के भक्तों की संख्या अपार है बाबा के हर छोटे बड़े कार्यक्रमों में मातृ शक्ति व बच्चों की भागीदारी इस बात का संदेश देती है कि सनातन धर्म के प्रति आस्था व अटूट विश्वास और ईश्वरीय शक्ति ही विश्व का कल्याण करती है,और कल रात्रि को श्रीरामलीला मैदान में विशाल संकीर्तन आमंत्रित गायक प्रकाश मिश्रा कोलकाता,वैष्णवी शर्मा ग्वालियर और आयुष सोमानी जयपुर के मुखारविंद से बाबा के भजनों की अमृतवर्षा होगी।

निशान यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, भाजपा नेता महेश मित्तल, नितिन मित्तल, मुकेश गर्ग, सतीश उपाध्याय, अरविंद चौरसिया,संदीप गुप्ता,विशाल मित्तल,अनिल सिंघल, अनिल पटवारी,विनय गुप्ता, तहसील प्रचारक राहुल,वरुण अग्रवाल,बज्जी गुप्ता,डब्बू बिंदल,हेम जोशी,मुकेश गर्ग, जितेंद्र गर्ग,मनोज गर्ग,मनीष मित्तल,उमेश सिंघल,अनिल गर्ग, संपत राम गोयल, मोहित जिंदल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!