गोविंद वन्यजीव विहार प्रशासन के खिलाफ पुरोला में कल होगा धरना प्रदर्शन
पुरोला- केदारकांठा और हरकीदून में पर्यटकों की संख्या सीमित करने, माह दिसंबर से पर्यटकों की आवाजाही प्रतिबंधित और पंजीकरण के खिलाफ पर्यटन और होटल व्यवसाय से जुड़े लोग कल पुरोला में गोविंद वन्यजीव विहार प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे।
रंवाई जन एकता मंच के संयोजक चंद्रमणि रावत ने कहा कि इस क्षेत्र का व्यवसाय पर्यटन है, जिससे कि कई लोग जुड़े हुए हैं। इस संबंध में कई बार प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भी हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते कल पुरोला में गोविंद वन्यजीव विहार प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन दिया जाएगा। इसके साथ उन्होंने कहा कि गोविंद वन्यजीव विहार प्रशासन को यह निर्णय वापस लेना चाहिए, जिससे सभी लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध होते रहे। व्यवसायी लक्की रावत ने कहा कि प्रशासन के इस आदेश से क्षेत्र के लोगों के रोजगार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और रोजगार का संकट खड़ा हो रहा है।