महिला आयोग सदस्या ने साबिर पाक की दरगाह में की चादर पोशी
महिला आयोग सदस्या ने साबिर पाक की दरगाह में की चादर पोशी
मौहम्मद नाज़िम) पिरान कलियर – दिल्ली महिला आयोग के सदस्या जमाल अंजुम ने आज साबिर पाक के 755 वें उर्स में पहुंचकर दरगाह साबिर पाक में चादरपोशी की। इस दौरान इंटरनेशनल शायर अफजल मंगलौरी एवं स्वागत कमेटी के सचिव एडवोकेट नईम अहमद सिद्दीकी ने उनका स्वागत किया। बता दें कि महिला आयोग की सदस्या जमाल अंजुम आज पिरान कलियर पहुंची और साबिर पाक के 754 वें उर्स में शिरकत की। वहीं उन्होंने दरगाह साबिर पाक में चादरपोशी की और देश में अमनो अमन तरक्की व शांति की दुआ मांगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं साबिर साहब की मुरीद हूं और पिछले लगभग 10-15 सालों से मैं साबिर पाक की दरगाह में आ रही हूं जहां पर आकर मुझे बहुत सुकून मिलता है। वहीं उन्होंने कहा कि साबिर पाक के दरबार में सर्व धर्म के लोग आते हैं और इससे हमारी गंगा जमुनी तहजीब और आपसी भाईचारे की एक मिसाल पैदा होती है। और साबिर पाक से जो भी आकर मांगता है वह कभी खाली हाथ नहीं जाता साबिर पाक सभी की झोली भरते हैं। वहीं स्वागत कमेटी के सचिव एडवोकेट नईम अहमद सिद्दीकी ने कहा कि यह साबिर पाक का दरबार है और यहां पर सब सर्वधर्म व सर्व समाज के लोग आते हैं। और अपनी मन्नतें पूरी कर कर जाते हैं। और यहां पर जो भी मेहमान आ रहे हैं चाहे वह किसी भी पार्टी से हो किसी समुदाय से हो या किसी भी धर्म से हो सभी का हम पुरखुलूस इस्तकबाल करते हैं। और हमारा उद्देश्य यही है कि साबिर पाक रहमतुल्ला अलैह का यह 755 वां उर्स सकुशल संपन्न हो। इस दौरान इंटरनेशनल शायर अफजल मंगलौर एवं स्वागत कमेटी के सचिव नईम अहमद सिद्दीकी सहित बड़ी संख्या में दरगाह प्रबंधन कमेटी के सदस्यों एवं स्थानीय निवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।