सीएम धामी का पिथौरागढ़ रोड शो में मातृशक्ति और स्थानीय लोगों ने किया जोरदार स्वागत
सीएम धामी का पिथौरागढ़ रोड शो में मातृशक्ति और स्थानीय लोगों ने किया जोरदार स्वागत
पिथौरागढ़- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ में सुरेंद्र सिंह बल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम से देव सिंह मैदान तक आयोजित रोड शो में प्रतिभाग किया। इस दौरान क्लॉक टावर टकाना, गुप्ता तिराहा, केमू रोडवेज स्टेशन से देव सिंह मैदान तक आयोजित रोड शो में सम्मिलित होकर हजारों की संख्या में स्थानीय जनता, जनप्रतिनिधियों, रंग कर्मियों, अधिवक्ताओं, पूर्व सैनिकों, विभिन्न क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। लोक वाद्य यंत्रों, पारंपरिक लोक नृत्य छोलिया, कलश यात्रा के बीच मुख्यमंत्री ने भी स्थानीय जनता पर पुष्प वर्षा कर सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हजारों की संख्या में रोड शो में शामिल मातृशक्ति और स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। धामी जी को जय श्री राम जय श्री राम, हमारा मुख्या कैसा हो पुष्कर सिंह धामी जैसा हो के नारों से पिथौरागढ़ गूंज उठा। वहीं सीएम धामी झलक देखने के लिए लोग बड़े ही बेताब दिखाई दिए। सीएम धामी ने रोड शो के दौरान पिथौरागढ़ वासियों का बड़ी सहजता से अभिवादन स्वीकार किया। जगह जगह सीएम धामी के हो रहे स्वागत से सीएम धामी की लोकप्रियता और उनके विकास कार्यों से लोग प्रभावित हैं।