पिथौरागढ़ में ड्रोन से रखी जा रही नजर
पिथौरागढ़ में ड्रोन से रखी जा रही नजर
पिथौरागढ़- इंटरनेशनल सीमा से लगे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ क्षेत्र में पुलिस ने संदिग्धों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का सहारा लिया है। पुलिस पिथौरागढ़ के सभी क्षेत्रों में ड्रोन से संदिग्धों पर जहां नजर रख रही है, वहीं आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर भी पुलिस की ड्रोन के माध्यम से पैनी नजर बनी है। एसपी रेखा यादव ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस ने क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी करनी शुरू कर दी है। यदि कोई भी संदिग्ध और असामाजिक तत्व ड्रोन की नजर में आता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित थाने के प्रभारी को दिए हैं। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और व्यवस्था के साथ संपन्न कराना पुलिस की जिम्मेदारी है। जिसे पुलिस बखूबी निभाने का प्रयास कर रही है। एसपी ने लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने वाले संभावित लोगों की जानकारी पुलिस को देने की अपील स्थानीय लोगों से भी की है। जिससे क्षेत्र का माहौल शांतिपूर्ण बना रहे।