उत्तराखंडदेहरादून

अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, पैदल मार्च का किया आयोजन

अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, पैदल मार्च का किया आयोजन


डोईवाला- हेल्प क्रॉस ट्रस्ट एवं वीर गोरखा कल्याण समिति  द्वारा “अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल” के बलिदान को स्मरण करते हुए 80वी पुण्यतिथि व बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन उनके प्रतिमा स्मारक पर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित कर नगर पालिका परिषद डोईवाला में मनाया गया। इसके पश्चात पैदल मार्च का आयोजन नगर पालिका परिषद डोईवाला से अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल चौक (डोईवाला) तक निकाला गया और उनकी प्रतिमा स्मारक पर श्रद्धांजलि देकर पुष्प अर्पित की गई।

हेल्प क्रॉस ट्रस्ट  के संस्थापक सचिव श्री विशाल थापा द्वारा उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया व उनके बलिदान एवं त्यागो को स्मरण किया गया। उन्होंने कहा कि इस महान शहीद मेजर दुर्गा मल्ल जी की जीवनी को स्कूल के पाठ्यक्रम में सम्मिलित करना चाहिए और भारत माता के सभी शहीदों को ससम्मान चिन्हित किया जाना चाहिए व उनके बलिदानों को सदैव स्मरण रखना चाहिए।

वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा ने कहा इस क्षेत्र के महान प्रथम अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल जी ने इस क्षेत्र की धरती पर जन्म लेकर हमें गौरवान्वित किया हमें इस महान बलिदानी के त्याग को हमेशा स्मरण करते रहना चाहिए।

सभी प्रतिनिधियों द्वारा जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम बदलकर (स्थानांतरण कर) इस डोईवाला क्षेत्र की धरती पर जन्मे प्रथम अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल जी के नाम से  किया जाना चाहिए। इससे पूर्व भी कई बार इस मांग को यहां की जनता द्वारा सरकार को भेजा गया है। सरकार द्वारा इन मांगों को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण कर क्षेत्र की जनता को गर्व होगा की ऐसे महान क्रान्तिकारी योद्धा ने हमारी इस डोईवाला क्षेत्र की भूमि में जन्म लेकर क्षेत्रवासियों को गौरवान्वित किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक बृजभूषण गैरोला, अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी, पूर्व अध्यक्ष वीर गोरखा कल्याण समिति श्रवण सिंह , पूर्व राज्य मंत्री करण बोहरा, कुलदीप खत्री, विनय सावन, गीता सावन, पंडित शालिग्राम शास्त्री, दीपक थापा, टेकू थापा, प्रदीप छेत्री, शाखा अध्यक्ष  लच्छीवाला (गोरखाली सुधार सभा), के के थापा शाखा अध्यक्ष छिददरवाला (गोरखाली सुधार सभा), एवं पूर्व सैनिक अर्धसैनिक संगठन आदि अनेक संस्थाओं व कई लोगों ने श्रद्धा सुमन देकर पुष्प अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!