धूमधाम से मनाया गया सातवां पोषण अभियान, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के तहत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की दी जानकारी
धूमधाम से मनाया गया सातवां पोषण अभियान, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के तहत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की दी जानकारी
सितारगंज (दीपक भारद्वाज)- बाल परियोजना द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ एवं गोद भराई रस्म, सुपोषण दिवस कार्यक्रम मनाया गया। गोद भराई रस्म अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका एवं सहायिका द्वारा पोषक क्षेत्र के चिन्हित गर्भवती महिलाओं सामग्रिया भेट की गई।
शनिवार को बाल परियोजना विभाग द्वारा बिजटी रोड स्थित जोया पैलेस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि निवर्तमान सभासद रवि रस्तोगी, सीडीपीओ शोभा जनौटी आदि अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप पराजित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान गर्भवती महिला को प्रसव पूर्व जांच व उचित देखभाल एवं पौष्टिक आहार ग्रहण करने की सलाह दी गई तथा रीति रिवाज के तहत उपहार स्वरूप चुंदरी व पोषण पोटली आदि सामान का तोहफा के तौर पर भेंट किया गया। निवर्तमान सभासद रवि रस्तोगी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बहुत ही मेहनत की जाती है, बच्चों का पहला स्कूल आंगनबाड़ी ही है। लगातार भाजपा सरकार गर्भावस्था से ही बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है, और समय-समय पर आंगनबाड़ी केदो पर पोस्टिक आहार उपलब्ध कराती है कहा कि पौष्टिक आहार ग्रहण करने से ना सिर्फ गर्भवती महिलाएं स्वस्थ रहती हैं। बल्कि, गर्भ में पल रहे बच्चे का भी सर्वांगीण विकास होता है। पोषण कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिला के प्रति संवेदनशीलता एवं परिवार के सदस्यों द्वारा की जाने वाले देखभाल के प्रति जागरूक करना। प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना एवं जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत दिये जाने वाले लाभ के बारे में उन्हें जागृत करना है।
सीडीपीओ शोभा जनौटी ने कहा कि गर्भ काल मे सही देखभाल एवं खानपान में पौष्टिक आहार बहुत जरूरी है ।उसके अलावा टेटनस का इंजेक्शन ,कैल्शियम, आयरन फोलिक एसिड की गोली लेना जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला के स्वास्थ्य पर ही जन्म लेने वाले नवजात का सेहत निर्भर रहता है इसलिए गर्भ काम मे गर्भवती का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इसी उद्देश्य से गर्भवती महिलाओं को सही पोषण एवं गर्भकाल में उचित देखभाल की आवश्यकता पर सलाह एवं जागरूक करने को लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों में गोद भराई रस्म एवं सुपोषन दिवस कार्यक्रम मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि गर्भवती माताओं, प्रसूति महिलाओं को पोषण पर ध्यान देने तथा गर्भ में पल रहे बच्चे के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए स्वस्छ एवं पौषिक आहार जरूरी है।तथा गर्भवती महिलाओं को एनीमिया, डायरिया जैसे रोग से बचाव तथा पौष्टिक आहार, स्वच्छता और साफ-सफाई के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक कर लाभार्थियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर सीडीपीओ शोभा जनौटी, निवर्तमान सभासद रवि रस्तोगी, निवर्तमान सभासद मस्जिदान बेगम अंसारी, सुपरवाइजर नेहा गढकोटी, अमरजीत कौर, सुमित्रा राणा, मुजस्सियम, प्रेमजी फाउंडेशन के कुलवंत सिंह, शहाबुद्दीन, मोहम्मद हसन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती गंगा सनवाल, मीना नगदली, धना बोरा, मुन्नी ओली, यासमीन, गुलनाज, बलविंदर कौर, रेखा, मनजीत कौर, राजपाल आदि मौजूद रहे।