BIG BREKING- खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत
BIG BREKING- खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत
पौड़ी- धूमाकोट क्षेत्रांतर्गत भौंन खाल्यूं डांडा के पास अल्टो कार खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति घायल हो गया है। मामले की सूचना मिलने पर धुमाकोट पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। दुर्घटनाग्रस्त हुई कार में तीन लोग सवार थे, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। एसडीआरएफ की टीम ने मृतकों के शव को खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक की पहचान रमेश लाल और प्रदीप के रूप में हुई है। दोनों धूमाकोट पौड़ी के ही निवासी थे और घायल किशोर कुमार दिल्ली का रहने वाला है। घायल का उपचार जारी है। फ़िलहाल हादसा होने के कारणों की पुलिस टीम जाँच कर रही है।