उत्तरकाशी में हुए घटनाक्रम को लेकर विधायक सुरेश सिंह चौहान ने की प्रेस वार्ता
उत्तरकाशी में हुए घटनाक्रम को लेकर विधायक सुरेश सिंह चौहान ने की प्रेस वार्ता
उत्तरकाशी(वीरेंद्र नेगी)- गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने जनपद उत्तरकाशी में 24 अक्टूबर को हुए घटनाक्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें विधायक ने पुलिस द्वारा हिन्दू संगठनों के ऊपर हुई लाठीचार्ज की निंदा की। हिन्दू संगठन के ऊपर हुए पथराव पर जांच करने के निर्देश दिए।
विधायक ने कहा कि धर्म नगरी उत्तरकाशी में जिस तरह से बाहरी लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है वह सोचनीय विषय है किन लोगों के सह पर यहां बांग्लादेशी रोहिंग्या घुसपैठ करने में कैसे कामयाब हुए यह सब जांच का विषय है।
vol. विधायक ने कहा जनपद की जनता को आश्वस्त करता हूं कि पत्थरबाजों पर जल्द कार्यवाही होग। करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक व चारधाम यात्रा मार्ग होने के साथ साथ धर्म नगरी में अवैध धार्मिक प्रक्रिया कतई बर्दाश्त नहीं होगी। हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों पर लगे धाराओं को तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए वार्ता हुई है।