उत्तराखंडनैनबाग

पुरातन छात्र सम्मान एवं वार्षिकोत्सव को सफल बनाने को लेकर बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

पुरातन छात्र सम्मान एवं वार्षिकोत्सव को सफल बनाने को लेकर बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

 

नैनबाग (शिवांश कुंवर)–सरदार सिंह रावत इंटर कॉलेज नैनबाग में दो दिवसीय पुरातन छात्र सम्मान व वार्षिकोत्सव समारोह को लेकर शिक्षक व अभिभावक संघ की आम बैठक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें पहली बार भारी संख्या में अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

 

सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग के अभिभावक संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह पंवार की अध्यक्षता में विशाल अभिभावक संगोष्ठी आयोजित की गई। विद्यालय स्थापना से लेकर आज 46 सालों में पहली बार इंटर कालेज नैनबाग के बहुउद्देशीय हाल पूरी तरह भर गया। हाल में बैठने की जगह तक नही मिली । इतनी भारी तादाद में अभिभावकों की उपस्थिति हर किसी के लिए आश्चर्य चकित कर देने वाली बात रही।

जिसका श्रेय तीन माह पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. चन्द्रशेखर नौटियाल ने विद्यालय के उत्कृष्ट कार्य के साथ विद्यालय में अनुशासन व विद्यालय परिवार की एकता के साथ सभी को साथ लेकर चलने का नतीजा से माना जाता है।

बैठक में शिक्षा उन्नयन और छात्र – छात्राओं के सर्वांगीण विकास व अन्य गतिविधियों पर चर्चा कि गई।

साथ ही इसी विद्यालय के पुरातन छात्र – छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम व वार्षिकोत्सव का आयोजन 21 दिसम्बर व 22 दिसम्बर को मनायें जाने की तैयारी पर अभिभावको ने अपने – अपने विचार व सुझाव रखते हुए व्यवस्थाओं पर चर्चा कि गई ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डाo चन्द्रशेखर नौटियाल ने सभी का आभार व्यक्त कर अभिभावको की उपस्थित होने की प्रशंसा की,और 21 दिसम्बर व 22 दिसम्बर को आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने की रूप रेखा को धरातल पटल पर रखा गया और समारोह को भव्य ढंग से मनाये जाने पर हर अभिभावक से सहयोग की अपील है।
पीटीए के अध्यक्ष धीरेन्द्र पंवार ने कहा कि दो दिवसीय पुरातन छात्र सम्मान व वार्षिकोत्सव मनाया जायेगा जिसमे सभी तैयारीयों के लिए सहयोग करने का आह्वान किया।

बैठक में प्रधानाचार्य डॉ चंद्रशेखर नौटियाल, अभिभावक संघ अध्यक्ष धीरेन्द्र पंवार,सोबत सिंह कैंतुरा,डा. बिरेन्द्र सिंह रावत,मोहन लाल निराला,अनुपम चौहान, राकेश चौहान,गम्भीर सिह रावत पूर्व प्रधान,बच्चन सिंह रावत, रणवीर सिंह प्रधान गुलशन कवि,शोभन दास, राजेंद्र प्रसाद नौटियाल, दर्शन लाल,चमन सिंह,जबर सिंह ,सुरेश सिंह, योगेश्वर, जयपाल सिंह,कमलेश कुमार,अनीता देवी,गीत देवी,बबिता देवी,सुमन देवी,बिंद्रा देवी,सविता रमोला,मीरा, किरन देवी, निर्मला,यशवीर रावत,कैलाश रावत,मनोज नेगी,कुलबीर रावत,अतुल नौटियाल,महावीर चौहान, राय सिंह रावत,वीर सिंह,योगेंद्र कुमार,अजीत नेगी,विपिन सकलानी,अरविंद हनुमंती, शमशाद खान,मोनिका, रीना चौहान,अनामिका भट्ट,कुमारी श्वेता,रुचि पंवार,मेघा सजवाण, मोनिका नेगी ,प्रमिला चौहान, रंजीत
आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!