सरदार सिंह रावत रा.इं.कॉ. नैनबाग के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर नौटियाल पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित
सरदार सिंह रावत रा.इं.कॉ. नैनबाग के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर नौटियाल पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित
नैनबाग (शिवांश कुंवर)– सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग के प्रधानाचार्य डॉ० चंद्रशेखर नौटियाल को कोलंबिया पेसिफिक वर्चुवल यूनिवर्सिटी द्वारा ” संस्कृत में संस्कृति एवं संस्कार ” विषय पर पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।
साथ ही लाइफलाइन एनवायरमेंट सोसाइटी एवं सोमनाथ नक्षत्र वाटिका ट्रस्ट के द्वारा ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2024 से भी सम्मानित किया गया। डॉक्टर चंद्रशेखर नौटियाल शिक्षा एवं पर्यावरणके क्षेत्र में तथा अन्य सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से भूमिका निभाते हैं। शिक्षा में नए-नए अनुसंधान करते रहते हैं । और विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए समुचित विकास के लिए सदैव चिंतनशील एवं प्रयत्नशील रहते हैं । इनको सम्मानित होने पर क्षेत्र के गणमान्य जनों ने प्रसन्नता व्यक्त की।