युवा व्यापारी की डूबने से हुई मौत
युवा व्यापारी की डूबने से हुई मौत
थल (अर्जुन रावत)- पिथौरागढ़ के थल से 20 किमी दूर काली ताल में बने से युवा व्यापारी जगदीश बोरा की मौत हो गई। जगदीश स्टेशन रोड बेरीनाग मे गिफ्ट सेंटर और फोटोग्राफी की दुकान चलाता था। पुलिस के अनुसार जगदीश मंगलवार की रात घर से गायब था। परिजनों द्वारा ढूंढ खोज करने पर बुधवार की सुबह 9 बजे काली ताल के पास जगदीश की बाइक और कपडे मिले। जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने कड़ी मस्कत के बाद शव को तालाब से निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम किया।