…यहां पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ पकड़ा पूर्व सभासद
…यहां पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ पकड़ा पूर्व सभासद
पिरान कलियर (श्रवण गिरी)- कलियर थाना पुलिस ने नगर पंचायत पिरान कलियर वार्ड नंबर दो के सभासद को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 4.21 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान के तहत जनपद को नशा मुक्त करने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल हरिद्वार के दिशा-निर्देशों के क्रम में थाना क्षेत्रांतर्गत में नशा तस्करी पर अंकुश लगाने पर पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था।अभियान के दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की गंग नहर पटरी पुरानी स्टील फैक्ट्री के पास कलियर स्थित एक नशा तस्कर अवैध स्मैक की बिक्री फरोख्त कर रहा है।सूचना मिलते ही पुलिस ने नशा तस्कर की घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तलाशी लेने पर उसके पास से 4.21 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहसिन पुत्र घसीटा निवासी ग्राम बेड़पुर जिला हरिद्वार बताया है। आरोपी वार्ड नंबर दो का पूर्व सभासद बताया जा रहा है और आरोपी लम्बे समय से सभासद की आड़ में अवैध स्मैक की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी, उपनिरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज, हेड़ कांस्टेबल अलियास, कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।