प्रपोज डे बना मौत का कारण
प्रपोज डे बना मौत का कारण
पिरान कलियर (श्रवण गिरी) – 11 फरवरी देर शाम थाना कलियर क्षेत्रांतर्गत हुई मारपीट और चाकूबाजी की घटना में मृतक कासिफ पुत्र उम्मीद निवासी ग्राम कलियर वार्ड न0 1 की मृत्यु के संबंध में उनकी माता आयशा पत्नी उम्मीद की तहरीर पर थाना हाजा पर तत्काल मु0 अ0 स0 43/23 धारा 302 आईपीसी बनाम फरार अभियुक्त सुहैल पुत्र जमशेद निवासी रहमतपुर और मुराद पुत्र जहीर हसन निवासी ग्राम रहमतपुर थाना कलियर पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष के आदेशानुसार वरिष्ठ उप निरी. आमिर खान के सुपुर्द की गई। आरोपियों की तलाश के लिए टीमें मामूर की गई, जिस क्रम में अभियुक्तों की तलाश के दौरान भागने की फिराक में इमाम साहब रोड़ के पास से अभियुक्त मुराद अली पुत्र जहीर हसन निवासी ग्राम रहमतपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त रक्तरंजित चाकू अंतर्गत धारा 27 भा0सा0 अधि0 बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी मुराद अली ने बताया कि साहब मैं पतंजलि के पास दिहाडी मजदूरी करता हूँ। कासिफ लगभग 2 साल से दोस्त हैं। कल शाम लगभग 5:00 बजे मैं अपने गाँव रहमतपुर आ गया था जहाँ मुझे सुहैल मिला फिर हम दोनों कलियर आ गये थे औऱ कबूतरखाने के पास बैठे थे कि कासिफ भी वहां पर आ गया हम तीनों वहां पर बैठे बातें कर रहे थे कुछ दिन पहले प्रपोज डे के दिन कासिफ ने सुहैल की गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया था, जिस बात पर सुहैल और कासिफ में झगड़ा हो गया। कासिफ हम दोनों को गाली गलौच करने लगा। फिर हमने कासिफ को पीटना शुरू कर दिया। अचानक सुहैल ने चाकू से कासिफ के सीने के पास वार कर दिया तैश में आकर मैंने भी मेरी जेब में रखे चाकू से कासिफ के पेट के पास वार कर दिया और वहां से भाग गए। अन्य अभियुक्त सुहैल की तलाश की जा रही है। आरोपी मुराद को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। आरोपी की पहचान मुराद पुत्र जहीर हसन निवासी रहमतपुर थाना कलियर के रूप में हुई। वहीं मामले में सुहैल पुत्र जमशेद निवासी ग्राम रहमतपुर थाना कलियर फरार चल रहा है।