उत्तराखंडकार्रवाईहरिद्वार

कलियर थाना क्षेत्र में दिन-रात सड़कों पर बेरोकटोक दौड़ रहे है रेत बजरी और अवैध खनन से लदे ओवरलोड डंपर ट्रैक्टर ट्रॉली

कलियर थाना क्षेत्र में दिन-रात सड़कों पर बेरोकटोक दौड़ रहे है रेत बजरी और अवैध खनन से लदे ओवरलोड डंपर ट्रैक्टर ट्रॉली

पिरान कलियर (श्रवण गिरी)- कलियर थाना क्षेत्र में बेहिसाब भरी खनन सामग्री से ट्रक, डंपर  सड़कों पर दिन रात दौड़ रहे है। कलियर क्षेत्र में दिन रात रेत बजरी और अवैध खनन से लदे ओवर लोड डंपर ट्रैक्टर ट्रॉली सड़कों पर बेरोक टोक दौड़ रहे है।

क्षेत्र के ग्रामीणों जव्वाद बीडीसी, नावेद, मुकम्मिल, ऐजाज अली, तोहिद, शहदाब, राजा, नूरहसन आदि का कहना है  क्षेत्र के कोटा मुरादनगर गाँव के मुख्य रास्ते पर बनी पुलिया जो जर्जर स्थिति में है। पुलिया से ओवर लोड खनन से भरे डंपर गुजर रहे है। यह पुलिया कभी भी टूट सकती है। अगर ऐसा हुवा तो इस मार्ग से आये दिन यहाँ से होकर गुजरने वाले हजारों लोगों का रास्ता बाधित हो जाएगा, जिससे बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। जबकि ग्रामीण इसका विरोध कर रहे है, लेकिन खनन माफिया मानने को तैयार नहीं है।

ग्रामीण का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर इस संबंध में एक ज्ञापन सौंप कर इन ओवरलोड डंपरों पर रोक लगाने की मांग करेगा अफसोस जनक बात यह है कि इतना सब कुछ होने के बावजूद भी प्रशासन इन खनन के ओवरलोड वाहनों पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम ओवरलोडिंग खनन से भरे हुए डंपर व ट्रैक्टर ट्राली गुजरते हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है, जिससे खनन माफियाओं के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे है।

जिले में नए खनन अधिकारी का चार्ज सभालने के बाद अवैध खनन का काला कारोबार करने वाले इन खनन माफियाओं के खिलाफ  कार्यवाही करने में नाकाम साबित हो रहे है, जिसके कारण खनन माफिया बेरोक टोक खनन से भरे ओवर लोड वाहन खुलेआम सड़कों पर दौड़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!