भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी किशोर भट्ट का तूफानी प्रचार प्रसार जारी, नगर के वार्ड संख्या 03 तिलोथ में किया जनसंपर्क
उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)- नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट (उत्तरकाशी) से भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष प्रत्याशी किशोर भट्ट ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ तिलोथ वार्ड में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण भी पूरी सक्रियता के साथ शामिल हुए। उन्होंने डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं से भाजपा को समर्थन देने की अपील की।
इस अवसर पर पुर विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि सीएम धामी के नेतृत्व में ट्रिपल इंजन की सरकार प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। किशोर भट्ट के अध्यक्ष बनने पर उत्तरकाशी के समग्र विकास को नई दिशा मिलेगी। नए वार्डों में सड़क, नाली, सीवर, स्ट्रीट लाइट और पार्किंग जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार होगा।
अध्यक्ष प्रत्याशी किशोर भट्ट ने कहा कि भाजपा की योजना उत्तरकाशी को धार्मिक नगरी के साथ-साथ पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने की है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि गणेशपुर-गंगोरी से जोशियाड़ा बैराज तक रिवर राफ्टिंग की सुविधा सीजन और ऑफ-सीजन में उपलब्ध कराई जाएगी। यह पहल स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ रोजगार और आर्थिक समृद्धि का जरिया बनेगी।
इस अवसर पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, शांति गोपाल रावत, सूरत राम नौटियाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल, पूर्व प्रमुख चन्दन पंवार, भाजपा उपाध्यक्ष नागेंद्र चौहान सहित अनेकों भाजपा पदाधिकारी शामिल रहे।