दो माह से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे शराब माफिया चढ़ा पुलिस के हत्थे
दो माह से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे शराब माफिया चढ़ा पुलिस के हत्थे
पिरान कलियर(श्रवण गिरी)- कलियर थाना पुलिस ने दो माह से फरार चल रहें शराब माफिया को गिरफ्तार किया है।आरोपी निकाय चुनाव के दौरान पुलिस की दबिश पड़ने पर चार पेंटी अवैध अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ मार्का और स्विफ्ट कार छोड़कर फरार हो गया था।पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया है,जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार निकाय चुनाव के दौरान चुनाव को सकुशल संपन्न कराया जाना था और अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु चुनाव के दौरान नशा माफियाओं की धरपकड़ करने अथवा पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था।अभियान के दौरान पुलिस ने धनौरी गंग नहर पटरी पर एक संदिग्ध स्विफ्ट कार को रोक तो कार स्वामी कार को छोड़कर फरार हो गया था।जब पुलिस द्वारा कार की तलाशी ली गई तो उसमें से चार पेटी अवैध अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ मार्का बरामद हुई थी।पुलिस द्वारा कार को सीज किया गया था और आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी और आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया था।इसके चलते गत रात्रि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को कलियर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रविन्द्र कुमार निवासी ग्राम राम खेड़ा थाना बिलासपुर यमुनानगर हरियाणा बताया है।साथ ही आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है,जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक राम अवतार,कांस्टेबल भादूराम वर्मा आदि मौजूद रहें।