पोषण माह का हुआ समापन, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पहुंची जिला कार्यक्रम अधिकारी, उत्कृष्ट कार्य करने वालीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं हुई सम्मानित
पोषण माह का हुआ समापन, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पहुंची जिला कार्यक्रम अधिकारी, उत्कृष्ट कार्य करने वालीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं हुई सम्मानित
पिरान कलियर(श्रवण गिरी)- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पिछले एक महीने से विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर चलाए जा रहे पोषण माह का समापन सोमवार को हों गया । बेल्डा के आंगनबाड़ी केंद्रों पर समापन अवसर पर पोषण माह में किए गए गतिविधियों का पुनः वाचन कर उसके उद्देश्यों को स्मरण कराया गया। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सेहगल व बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मवीर सिंह ने माह भर संचालित गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि पोषण माह मुख्य रूप से महिलाओं, बच्चों और किशोरों के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार पर केंद्रित था।
पोषण माह में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और साहियकाओ ने सक्रिय भूमिका निभाई। इसके अलावा, बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए विभिन्न जागरूकता अभियान जैसे पोषण पखवाड़े, और पोषण भी पढ़ाई भी, एनिमिया, विकास पर निगरानी जैसे विषयों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमो के दौरान, कुपोषण को कम करने, स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने, और पोषक आहार के महत्व पर बल दिया गया। पोषण माह के दौरान, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विशेष रूप से आंगनवाड़ी केंद्रों और स्कूलों में पोषण संबंधी जागरूकता कार्यक्रमों पर जोर दिया गया, जिससे आने वाली पीढ़ी को एक स्वस्थ जीवन की नींव प्रदान की जा सके। इस मौके पर सुपरवाइजर लक्ष्मी यादव, राखी सैनी, सलमा मलिक, सुमनलता, मिनाक्षी, सुनीता भारती, रेखा, मंजरी आदि द्वारा महेंदी प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता के अलावा छात्राओं से अनाज व मोटे अनाज से विभिन्न प्रकार की रंगोली बनवाई गई।
इस मौके पर विभागीय अधिकारियों द्वारा स्वच्छता किट व गर्भवतियों की गोद भराई और अन्नप्राशन कराया गया। पात्र लाभार्थीयो को महालक्ष्मी किट भी वितरण की गई। पुरे माह अच्छे कार्य करने वालीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं हदीशा,शाइस्ता, ललिता सहगल, ललतेश सैनी, पारुल, हेमलता, सुजाता सैनी आदि को विभागीय अधिकारियों द्वारा सम्मानित भी किया गया।इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं उषा शर्मा, सीमा, पुष्पलता, रेखा गुलशन, सविता, रितु, उपासना, हेमलता सविता, नीलम, इफत अंसारी, तबस्सुम आदि उपस्थित रही।