क्राइम

मंदिर के बाहर अभद्रता फैलाने वाले अज्ञात पर पुलिस ने कसा शिकंजा

देहरादून के हरावाला क्षेत्र में काली मंदिर के बाहर अभद्रता फैलाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। जिसके बाद एसएसपी अजय सिंह ने मामले का पूरा खुलासा किया है। मामले में एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अभियुक्त मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज सेलकुई के मानसिक अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं अभियुक्त के घर वाले भी कई बार उसे बांध के रखते है। फिलहाल पुलिस ने मानसिक अस्पताल का सर्टिफिकेट लेकर शख्श से पूछताछ शुरू कर दी है। अभियुक्त के वास्तविक मानसिक स्थिति के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी ली जा रही है । बता दें कि एक अज्ञात व्यक्ति ने रात के समय हर्रावाला स्थित काली मंदिर के बाहर पेशाब किया। यहीं नहीं बल्कि अज्ञात ने मंदिर पर पत्थर मार मंदिर के कांच को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद सुबह पुजारी ने जब मंदिर का शीसा टुटा देखा तो उन्हें संदेह हुआ। जिसके बाद पार्षद हर्रावाला विनोद कुमार की तहरीर के आधार पर कोतवाली डोईवाला में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात द्वारा की गई अभद्रता कैद हो गयी। जिसके बाद अलग से पुलिस टीम का गठन कर फुटेज के आधार पर आरोपी की धरपकड़ शुरू की गई। गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटैज के आधार पर लगातार अभियुक्त की तलाश करते हुए करीब 200-250 सीसीटीवी कैमरो को खंगालकर अभियुक्त को पकड़ने में सफलता हासिल की। अभियुक्त की पहचान सद्दाम पुत्र आरफ अली निवासी नयानगर मेहूँवाला के रूप में हुई है। सद्दाम को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त के सम्बन्ध मे जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त मानसिक रूप से विक्षिप्त है।अभियुक्त की वास्तविक मानसिक स्थिति सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी ली जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!