उत्तरकाशी: परीक्षा पर्व कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न
उत्तरकाशी: परीक्षा पर्व कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न
उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)- राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश पर आज नौ अप्रैल को नोडल अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली के निर्देशन में परीक्षा पर्व कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ। राजकीय अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के सभागार हॉल में सुबह कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके हुई। इसमें सैकड़ों शिक्षक और अभिभावक शामिल हुए।
परीक्षा के तनाव से बच्चों को कैसे बचाया जाये, इसकी जानकारी विषय विशेषज्ञ खुशपाल भंडारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज साल्ड ने दी। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग छात्रों के साथ हर वर्ष परीक्षा पर्व मनाता है। बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच परीक्षा पर्व मनाने का उद्देश्य परीक्षा के तनाव के प्रति दृष्टिकोण बदलना और परीक्षा परिणाम से पहले की चिंता को दूर करना है।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी भटवाड़ी हर्षा रावत व शिक्षाविद सुमन रावत, नगर क्षेत्र के प्रधानाचार्य, शिक्षक व अभिभावक बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने किया।