अनिल चौहान बने शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष
अनिल चौहान बने शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष
उत्तरकाशी(रोबिन वर्मा)–राजकीय इंटर कॉलेज डामटा में अध्यापक अभिभावक संघ की बैठक अयोजित की गई। जिसमें शिक्षक और अभिभावकों ने प्रतिभाग कर शिक्षक अभिभावक संघ के चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण कराया। शिक्षक अभिभावक संघ की नवीन कार्यकारणी में अनिल चौहान को अध्यक्ष ,प्रधानाचार्य यशवंत कुमार काला को पदेन उपाध्यक्ष, डॉ रादेश को सचिव, बलबीर सिंह चौहान को उपसचिव ,नवीन तोमर को कोषाध्यक्ष चुना गया। सदस्यों में विनोद थापा, प्यारो देवी, संगीता देवी ,शिक्षण सदस्य में प्रियंका तोमर जीवन सिंह, यशपाल सिंह राणा को चुना गया।