बिना कागज एवं बिना परमिट के वाहनों पर परिवहन अधिकारी रुड़की ने की कार्रवाई
बिना कागज एवं बिना परमिट के वाहनों पर परिवहन अधिकारी रुड़की ने की कार्रवाई
रुड़की (संदीप चौधरी)- क्षेत्र परिवहन अधिकारी रुड़की अनिल नेगी अपनी टीम के साथ कोर कॉलेज के पास चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान एक ट्रैक्टर जिसके अंदर खोयी भरी हुई थी रोककर कागज मांगेंगे तो उसके पास किसी भी तरह के कोई कागज नहीं देखा पाए। हालांकि ट्रैक्टर के ड्राइवर का कहना है कि हम लोग सहारनपुर के रहने वाले हैं। ट्रैक्टर भी सहारनपुर का ही है और हम लोग यहां चर्खियों में खोयी लेने आए थे, जिस पर ए आरटीओ द्वारा ट्रैक्टर का चालान कर दिया गया।
परिवहन अधिकारी रुड़की का कहना है कि हमारे द्वारा ओवरलोडिंग वाहनों एवं बिना परमिट के संचालित हो रहे वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। जब एआरटीओ से पूछा गया कि बेडपुर चौराहे से अवरलोड वाहनं लगातार निकल रहे हैं। उनका कहना है कि यह मामला हमारे संज्ञान में आया है तो बहुत जल्द उसे पर भी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी ओवरलोडिंग वाहन एवं बिना परमिट की गाड़ी को रोड पर नहीं चलने दिया जाएगा।