सड़क हादसे में युवक की मौत
सड़क हादसे में युवक की मौत
ऋषिकेश- मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी में एक कार और स्कूटी की आमने-सामने से टक्कर हो गई। घटना में स्कूटी सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना में अपनी जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि देर रात शिवपुरी में पेट्रोल पंप के सामने एक कार और स्कूटी की आमने-सामने से भिड़ंत तो हो गई। आसपास के लोग स्कूटी सवार को उठाने के लिए मौके पर पहुंचे। देखा तो स्कूटी सवार लहूलुहान दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने सूचना देकर एक प्राइवेट एंबुलेंस को मदद के लिए बुलाया। एम्बुलेंस स्कूटी सवार घायल को अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने बताया कि घायल ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया है। पुलिस ने मृतक की पहचान जय सिंह निवासी दोगी पट्टी के रूप में की है। बताया कार चालक बीरबल राणा को कार सहित हिरासत में ले लिया गया है।