गंगा में बहा पर्यटक
गंगा में बहा पर्यटक
ऋषिकेश- लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली से घूमने आए चार पर्यटकों में शामिल एक पर्यटक गंगा में बह गया है। पुलिस और एसडीआरफ गंगा में बहने वाले पर्यटक की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल गंगा में पर्यटक का कुछ पता नहीं चला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह दिल्ली के चार पर्यटक लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत घूमने के लिए पहुंचे। इस दौरान पर्यटकों में शामिल मोहन पाल नाम का पर्यटक गंगा में नहाने के लिए उतर गया। देखते ही देखते मोहन पाल गंगा के तेज बहाव के साथ बह गया। नजारा देख साथियों ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही लक्ष्मण झूला थाना से पुलिस और ढलवाला से एसडीआरएफ के टीम घटनास्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ ने मोहन पाल की तलाश के लिए गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाना शुरु कर दिया है। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया कि मोहन पाल की तलाश के लिए फिलहाल गंगा में सर्च ऑपरेशन जारी है। अभी तक मोहन पाल का कुछ पता नहीं चला है। घटना की जानकारी मोहनपाल के परिजनों को भी दे दी गई है। जो दिल्ली से ऋषिकेश के लिए रवाना हो गए हैं।