आठ मोटरसाइकिल चोरी के साथ एक नाबालिक समेत वाहन चोर गिरफ्तार
आठ मोटरसाइकिल चोरी के साथ एक नाबालिक समेत वाहन चोर गिरफ्तार
रुड़की (संदीप चौधरी)- रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक नाबालिग है। पकड़े गए चोरो से पुलिस को चोरी की गई आठ बाइक बरामद हुई है। पकड़े गए चोर सलमान और शहबाज़ जौरासी गांव के निवासी हैं जो सुनसान इलाकों से नशे की लत को पूरा करने के लिए महंगी बाइकों को चोरी करते थे। पुलिस के मुताबिक चोर रुड़की और आसपास के गांव में मौके का लाभ उठाकर बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे।पुलिस को दिन रात सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद यह सफलता हाथ लगी है। एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह ने सिविल लाइन कोतवाली में एक पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि आरोपी नशे के आदि हैं। नशे की लत पूरा करने के लिए वह बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपी बाइकों को चोरी कर उनके पार्ट्स ओने पौने दामों में बेच देते थे। फिलहाल पुलिस पकड़े गए चोरों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है। इस दौरान सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस चोरों तक पहुंचने में सफल रही।